जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हमारे देश के किसान खेती में कई तरह की समस्याओं का सामना कर रहे हैं, मंडी में फसल का लाभकारी मूल्य नहीं मिलने के कारण उन्हें खेती में आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। खेती में नुकसान के कुछ दूसरे कारण भी हैं, जैसे
- खाद, बीज और कीटनाशक की ख़राब गुणवत्ता के साथ-साथ उनका मंहगा होना,
- भण्डारण और कोल्ड स्टोरेज की सुविधा न होने से फसल का नष्ट होना,
- प्राकृतिक आपदा में फसल ख़राब होने पर बीमा के दावे का भुगतान नुकसान से
- कम होना या बिल्कुल भी न होना और
- साहूकारों से ऊँची ब्याज दर पर कर्ज लेना आदि।
‘किसानों’ एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां कृषि क्षेत्र से सम्बंधित सभी समस्याओं का समाधान एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। इसके माध्यम से खेती के लिए जरूरी घटकों जैसे खाद, बीज, कीटनाशक, कृषि यन्त्र, बीमा, वित्त और बाजार संपर्क आदि की सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। खेती में आधुनिक तकनीक के प्रयोग से आय बढ़ाने के लिए विशेषज्ञों द्वारा परामर्शी सेवाएं भी दी जा रही हैं।
इसी प्रकार रासायनिक खेती हमारे पर्यावरण को प्रदूषित करने के साथ-साथ मनुष्यों और पशु-पक्षियों के लिए भी जान-लेवा साबित हो रही है, हानिकारक रसायनों से मिट्टी, पानी और हवा को जहरीला होने से बचाने के लिए जैविक खेती को बढ़ावा देने का कार्य किया जा रहा है।